RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 21 Oct 2025 , 12:51 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा और राज्यसभा में पारित, अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक कदम

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा और राज्यसभा में पारित, अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक कदम

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 संसद में पारित
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा और राज्यसभा में पारित, अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक कदम
नई दिल्ली: संसद ने आज ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025’ को मंजूरी दे दी, जिसे गृहमंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के युग का अंत करेगा। उन्होंने इस विधेयक को न्याय और समानता के नए युग की शुरुआत करार दिया।

विधेयक के प्रमुख प्रावधान:

वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाएगा।
वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सरकारी निगरानी बढ़ेगी।
वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।
गृहमंत्री ने कहा कि इस विधेयक से मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को इस विधेयक को सफलतापूर्वक पारित कराने के लिए बधाई दी और सभी सहयोगी दलों का आभार व्यक्त किया।
विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की प्रतिक्रिया विपक्षी दलों और कुछ मुस्लिम संगठनों ने इस विधेयक का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और धार्मिक संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ाने का प्रयास है।

संसद में मतदान का विवरण

राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े।

लोकसभा में 288 सांसदों ने समर्थन किया जबकि 232 सांसदों ने विरोध किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक को सामाजिक और आर्थिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम बताया, जिससे समाज के वंचित वर्गों को लाभ मिलेगा।
अब यह विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून का रूप लेगा।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji