RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 14 Dec 2025 , 6:21 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » वनपीस आउटफिट में मोनालिसा का जलवा, हंगामा ओटीटी पार्टी में बिखेरा ग्लैमर – फैंस बोले ‘नज़र न लगे’

वनपीस आउटफिट में मोनालिसा का जलवा, हंगामा ओटीटी पार्टी में बिखेरा ग्लैमर – फैंस बोले ‘नज़र न लगे’

वनपीस आउटफिट में मोनालिसा का जलवा, हंगामा ओटीटी पार्टी में बिखेरा ग्लैमर

वनपीस आउटफिट में मोनालिसा का जलवा, हंगामा ओटीटी पार्टी में बिखेरा ग्लैमर – फैंस बोले ‘नज़र न लगे’

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अंतरा बिश्वास, जिन्हें उनके फैंस मोनालिसा के नाम से जानते हैं, एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने हंगामा ओटीटी की ग्रैंड सक्सेस पार्टी में शिरकत की, जहां उनका स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मोनालिसा ने इस इवेंट में क्रीम कलर की वनपीस ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर करीब 10 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका कॉन्फिडेंस और एलिगेंस साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा:

“पिछली रात, हंगामा ओटीटी की ग्रैंड सक्सेस पार्टी पर… मेरी नई सीरीज जुड़वा जाल के लिए अब इंतजार नहीं होता… जल्द आ रहा है हंगामा ओटीटी, हंगामा प्ले पर। थैंक्यू मेरे दोस्तों और फैंस, आपने हसरतें, रात्रि के यात्रि 2 और धप्पा जैसे शोज को इतना प्यार देने के लिए।”

उनकी इस पोस्ट पर फैन्स ने ढेरों रिएक्शन दिए हैं। एक फैन ने लिखा – “अब तक की सबसे बेस्ट ड्रेस है ये, बस नजर न लगे।” वहीं कई फॉलोअर्स ने फायर और हार्ट इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है।

इस मौके पर मोनालिसा ने अपनी नई वेब सीरीज ‘जुड़वा जाल’ की भी अनाउंसमेंट की, जो जल्द ही हंगामा प्ले पर स्ट्रीम होगी।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji