विकसित भारत युवा संसद महोत्सव-2025: युवाओं में नेतृत्व गुण विकसित करने की पहल
लखनऊ, 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से युवाओं को लोकतंत्र की प्रक्रिया से जोड़ने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ‘युवा संसद अभियान’ की शुरुआत की। इसी क्रम में ‘विकसित भारत युवा संसद महोत्सव-2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना और विधान परिषद के माननीय सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह कार्यक्रम खेल और युवा मंत्रालय, भारत सरकार के ‘MY भारत’ अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना और उनके भीतर प्रभावी नेतृत्व कौशल विकसित करना है।
लोकतंत्र के तीनों स्तंभ और युवा संसद का उद्देश्य
लोकतंत्र के तीन स्तंभ, विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका, जब मिलकर कार्य करते हैं, तो सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करना आसान हो जाता है। युवा संसद का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि देश के युवा इन संस्थानों की कार्यप्रणाली को समझें और भविष्य में सुशासन में अपनी भूमिका निभा सकें।
युवा संसद से युवाओं को क्या मिलेगा?
1. नीति निर्माण की समझ – युवाओं को विधायी प्रक्रियाओं का व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा।
2. नेतृत्व क्षमता का विकास – संवाद, निर्णय-निर्माण और प्रशासनिक क्षमताओं को उभारने का अवसर।
3. लोकतांत्रिक मूल्यों की सीख – युवा भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक प्रणाली को नजदीक से समझ सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा प्रतिभागियों का अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “युवा संसद केवल एक मंच नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का एक सशक्त माध्यम है।”
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/