RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:06 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » विदेश मंत्री S. Jaishankar छह दिवसीय यूरोप दौरे पर रवाना होंगे, तीन देशों का करेंगे दौरा

विदेश मंत्री S. Jaishankar छह दिवसीय यूरोप दौरे पर रवाना होंगे, तीन देशों का करेंगे दौरा

विदेश मंत्री Dr. S. Jaishankar छह दिवसीय यूरोप दौरे पर रवाना होंगे, तीन देशों का करेंगे दौरा

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर छह दिवसीय यूरोप दौरे पर रवाना होंगे, तीन देशों का करेंगे दौरा

नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कल से छह दिवसीय यूरोपीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा करेंगे। अपने दौरे के दौरान डॉ. जयशंकर इन तीनों देशों में अपने समकक्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

साथ ही, वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत के इन देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है, साथ ही आपसी सहयोग के नए आयाम तलाशना भी इस दौरे का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब वैश्विक राजनीति में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं और भारत की विदेश नीति में सक्रिय कूटनीति की झलक साफ दिख रही है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;  https://nationalcapitaltimes.com/archives/4119

संबंधित समाचार
Rudra ji