विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बड़ा बयान: “लोकतंत्र में आलोचना ताकत होती है, अफगानिस्तान पर मिसाइल हमला निराधार आरोप”
नई दिल्ली: #OperationSindoor को लेकर पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठे प्रचार पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ शब्दों में कहा कि भारत में जनता द्वारा सरकार की आलोचना करना लोकतंत्र की ताकत है, न कि कमजोरी।
मिस्री ने कहा, “हमने टेलीविज़न पर देखी गई कुछ टिप्पणियों में पाया कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता इस बात से संतुष्ट दिखे कि भारत में नागरिक अपनी सरकार की आलोचना करते हैं। शायद पाकिस्तान के लिए यह हैरानी की बात हो सकती है, लेकिन एक खुले और जीवंत लोकतंत्र की यही पहचान है – जहाँ मतभेद और आलोचना स्वाभाविक हैं।”
इसके साथ ही विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उस दावे को भी सिरे से खारिज किया जिसमें कहा गया था कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा, “यह एक बेहूदा, निराधार और पूरी तरह फालतू आरोप है।”
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;