RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:33 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » विधायक रवींद्र नेगी के निर्देश पर पटपड़गंज में नाले की सफाई, रातभर चलेगा अभियान

विधायक रवींद्र नेगी के निर्देश पर पटपड़गंज में नाले की सफाई, रातभर चलेगा अभियान

विधायक रवींद्र नेगी के निर्देश पर पटपड़गंज में नाले की सफाई, रातभर चलेगा अभियान

नई दिल्ली: पटपड़गंज विधानसभा के नरवाना रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बड़े नाले की सफाई का कार्य जारी है। सफाई के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है, जिससे नाले में जमा कचरा और मिट्टी हटाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य जलभराव की समस्या को रोकना और पानी के प्रवाह को सुचारु बनाना है।

हालांकि, सफाई प्रक्रिया के दौरान कुछ गलियों में पानी भर गया, जिससे स्थानीय निवासियों को अस्थायी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने रात 11 बजे से दोबारा जेसीबी मशीन बुलाकर सफाई कार्य जारी रखने का निर्णय लिया है। उम्मीद की जा रही है कि सुबह तक गलियों में भरा पानी साफ हो जाएगा और जलभराव की समस्या का समाधान हो सकेगा।

स्थानीय विधायक रवींद्र नेगी भी इस सफाई अभियान पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

संबंधित समाचार
Rudra ji