RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:52 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » वीर सावरकर का सपना अधूरा रह गया: शिवसेना (UBT) ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना”

वीर सावरकर का सपना अधूरा रह गया: शिवसेना (UBT) ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना”

वीर सावरकर का सपना अधूरा रह गया: शिवसेना (UBT) ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना"

वीर सावरकर का सपना अधूरा रह गया: शिवसेना (UBT) ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना”

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर हुई सीजफायर को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा गया है कि मोदी सरकार ने वीर सावरकर के “अखंड भारत” के सपने को पूरा करने का ऐतिहासिक अवसर गंवा दिया।

संपादकीय में कहा गया, “अगर चार दिन और युद्ध होता, तो भारतीय सेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कदम रख देती। इससे वीर सावरकर को सच्ची श्रद्धांजलि मिलती। लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सत्यानाश कर दिया।”

सामना ने पीएम मोदी के उस कथित बयान पर भी सवाल खड़े किए जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वह PoK भारत को सौंपे। संपादकीय में व्यंग्य किया गया कि मोदी ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किसे और कब ‘हड़का’ दिया।

बीजेपी और शिंदे गुट पर पलटवार करते हुए सामना ने लिखा, “जो लोग कहते हैं कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने सावरकर का विचार छोड़ दिया है, उन्हें अब अमेरिकी दूतावास के सामने ट्रंप के पुतले जलाने चाहिए।”

शिवसेना (UBT) ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि वीर सावरकर का सपना सिर्फ भाषणों से नहीं, ठोस कार्यवाही से पूरा किया जा सकता है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji