वृंदावन में रंगों का उत्सव… बांके बिहारी इस दिन खेलेंगे लड्डू और जलेबी मार होली, पहुंचने लगे श्रद्धालु
मथुरा के वृंदावन में खेली जाने वाली लड्डू और जलेबी की होली 11 और 12 मार्च को खेली जाएगी. ब्रज में राधा कृष्ण के प्रेम की होली खेली जाती है. यहां पर खुद राधा कृष्ण ने होली खेली है. इसलिए यह क्षेत्र अपने आप में बेहद खास है. यहां पर होली एक दिन की नहीं बल्कि पूरे 40 दिन की खोली जाती है, लेकिन इस बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की होली कुछ ज्यादा ही खास होने वाली है क्योंकि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इस बार लड्डू और जलेबी की होली खेली जाएगी