RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 4:17 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » बिहार = BR » शाहनवाज हुसैन की स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी से आत्मीय मुलाक़ात, अध्यात्म और सामाजिक समरसता पर हुई चर्चा

शाहनवाज हुसैन की स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी से आत्मीय मुलाक़ात, अध्यात्म और सामाजिक समरसता पर हुई चर्चा

शाहनवाज हुसैन की स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी से आत्मीय मुलाक़ात, अध्यात्म और सामाजिक समरसता पर हुई चर्चा

शाहनवाज हुसैन की स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी से आत्मीय मुलाक़ात, अध्यात्म और सामाजिक समरसता पर हुई चर्चा

पटना, 22 मई 2025 – बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज पटना में सुप्रसिद्ध संत और कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से आत्मीय मुलाक़ात की। यह भेंट पूरी तरह सौहार्द्र और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुई।

दोनों महानुभावों के बीच देश की सामाजिक एकता, सांप्रदायिक सद्भाव और आध्यात्मिक मूल्यों को लेकर सारगर्भित चर्चा हुई। शाहनवाज हुसैन ने स्वामी जी के आध्यात्मिक विचारों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रवचन समाज को जोड़ने और सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं।

स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी ने भी शाहनवाज हुसैन के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए आपसी मेलजोल और सद्भाव बनाए रखने पर बल दिया।

यह मुलाकात न केवल धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह दर्शाती है कि अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग भी एक साथ आकर राष्ट्र की एकता और शांति के लिए काम कर सकते हैं।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji