RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 4:30 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » श्रीलंका से बारात लेकर बिहार आया दूल्हा, हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह कर ले गया दुल्हनिया, बोला- भारत में शादी करना सौभाग्य की बात

श्रीलंका से बारात लेकर बिहार आया दूल्हा, हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह कर ले गया दुल्हनिया, बोला- भारत में शादी करना सौभाग्य की बात

श्रीलंका से बारात लेकर बिहार आया दूल्हा, हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह कर ले गया दुल्हनिया, बोला- भारत में शादी करना सौभाग्य की बात

श्रीलंका से बारात लेकर बिहार आया दूल्हा, हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह कर ले गया दुल्हनिया, बोला- भारत में शादी करना सौभाग्य की बात

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसी शादी हुई, जिसने न केवल दो परिवारों को जोड़ा, बल्कि दो देशों की संस्कृतियों को भी करीब ला दिया. बिहार में अब यह अनोखी शादी चर्चा का केंद्र बन हुई है.

श्रीलंका के कोलंबो से बारात लेकर पहुंचे विदेशी दूल्हे ने पूरी तरह भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए दुल्हन संग सात फेरे लिए. धूम धाम से दुल्हन के घर में विवाह संपन्न किया गया. ढोल-नगाड़ों और भोजपुरी गानों की धुनों पर विदेशी मेहमानों ने भी जमकर ठुमके लगाए.

इस शादी ने दो देशों की संस्कृति को भी करीब ला दिया. यह शादी सिर्फ दो दिलों का मिलन नहीं बल्कि दो संस्कृतियों का संगम भी था. मुजफ्फरपुर के हिमांशु किशोर की बेटी रुचिका किशोर और श्रीलंका के किसलय एकनायके की मुलाकात कोलंबो यूनिवर्सिटी में 2019 में पढ़ाई के दौरान हुई. पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

देखते ही देखते दोनों की आंखें चार हुई और प्यार हो गया. अपने जज्बातों को बयान करने में दोनों को 1 साल का समय लगा. हिम्मत करके जब दिल की बात किसलय ने रुचिका के सामने रखी तो उसने भी बिना देर किए हां कह दी और शादी करने को तैयार हो गई

संबंधित समाचार
Rudra ji