श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ
बद्रीनाथ/देहरादून | 4 मई 2025
आज वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र, भू-बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर ‘जय श्री बदरी विशाल’ के उद्घोष से गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का भी विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहे, जबकि लाखों ने डिजिटल माध्यमों से लाइव दर्शन किए।
उत्तराखण्ड सरकार ने यात्रा की सुगमता, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुखद स्मृतियों को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है, ताकि यह यात्रा श्रद्धा, शांति और सुरक्षा से परिपूर्ण हो।
चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के दर्शन का महत्व सनातन परंपरा में विशेष स्थान रखता है। यात्रा के आरंभ के साथ ही उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन का वातावरण एक बार फिर जाग्रत हो गया है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/