नीति आयोग बैठक से पहले संजय राउत का हमला: महाराष्ट्र आर्थिक तंगी में, ‘लाडकी बहिण’ योजना के लिए भी नहीं है फंड
खबर:
राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने नीति आयोग की बैठक से पहले महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने एक प्रेस में दावा किया कि महाराष्ट्र गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राउत ने कहा कि राज्य सरकार के पास ‘लाडकी बहिण योजना’ जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए भी फंड की कमी है।
उन्होंने कहा, “नीति आयोग की बैठक में देश और राज्यों के विकास पर चर्चा होती है। महाराष्ट्र के पास भी बैकलॉग है और उसे पूरा करने के लिए केंद्र से भरपूर मदद मिलनी चाहिए। हमारी मांग है कि राज्य सरकार नीति आयोग की बैठक में मजबूती से अपनी बात रखे और ज्यादा से ज्यादा फंड लेकर आए।”
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;