RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 3:09 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » सुनीता विलियम्स और #Crew9 की सुरक्षित वापसी पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- “धरती ने आपको याद किया”

सुनीता विलियम्स और #Crew9 की सुरक्षित वापसी पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- “धरती ने आपको याद किया”

सुनीता विलियम्स और #Crew9 की सुरक्षित वापसी पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- “धरती ने आपको याद किया”

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #Crew9 मिशन की सफल वापसी पर अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत किया और उनके साहस व दृढ़ संकल्प की सराहना की। इस मिशन में भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी शामिल थीं, जिन्होंने एक बार फिर अपने अद्भुत योगदान से दुनिया को प्रेरित किया।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा,
“Welcome back, #Crew9! The Earth missed you. Theirs has been a test of grit, courage, and the boundless human spirit. Sunita Williams and the #Crew9 astronauts have once again shown us what perseverance truly means.”

प्रधानमंत्री ने Crew-9 के साहसिक प्रयासों को सलाम करते हुए कहा कि अंतरिक्ष अन्वेषण मानव क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाने, बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का प्रतीक है। उन्होंने सुनीता विलियम्स को “trailblazer and an icon” बताते हुए उनके असाधारण करियर की प्रशंसा की।

वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की मेहनत को सराहा

पीएम मोदी ने नासा और उन सभी वैज्ञानिकों व इंजीनियरों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने Crew-9 की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत की। उन्होंने कहा, “They have demonstrated what happens when precision meets passion and technology meets tenacity.”

सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की उन चुनिंदा अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने न केवल बार-बार अंतरिक्ष में जाकर इतिहास रचा है, बल्कि नई पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। उनकी यह यात्रा विज्ञान और अंतरिक्ष में भारत और भारतीय मूल के वैज्ञानिकों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाती है।

Crew-9 की यह ऐतिहासिक वापसी न केवल वैज्ञानिकों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है। पीएम मोदी का संदेश इस बात को रेखांकित करता है कि जब जुनून, तकनीक और मेहनत एक साथ मिलते हैं, तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji