RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 09 Jul 2025 , 6:18 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » स्मृति ईरानी की छोटे पर्दे पर वापसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 की शूटिंग शुरू

स्मृति ईरानी की छोटे पर्दे पर वापसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 की शूटिंग शुरू

स्मृति ईरानी की छोटे पर्दे पर वापसी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 की शूटिंग शुरू

स्मृति ईरानी की छोटे पर्दे पर वापसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 की शूटिंग शुरू

टेलीविजन की दुनिया में एक बार फिर से धमाकेदार वापसी कर रही हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी। पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीजन 2 बनाया जा रहा है और इसकी शूटिंग तेज़ी से चल रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति ईरानी इस शो में एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार ‘तुलसी विरानी’ के रूप में दिखाई देंगी। खास बात यह है कि स्मृति ईरानी इस बार Z+ सिक्योरिटी के बीच शूटिंग कर रही हैं।

सूत्रों की मानें तो इस बार यह शो एक लिमिटेड सीरीज के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जिसके 150 से 200 एपिसोड होंगे। नए सीज़न में पुराने और नए दोनों किरदारों की मौजूदगी रहेगी और यह पारिवारिक मूल्यों व आधुनिक सोच का मेल होगा।

 

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji