RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 8:38 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » हज यात्रा के बीच सऊदी अरब जा रहे हैं पीएम मोदी, एजेंडे में होगा IMEC

हज यात्रा के बीच सऊदी अरब जा रहे हैं पीएम मोदी, एजेंडे में होगा IMEC

हज यात्रा के बीच सऊदी अरब जा रहे हैं पीएम मोदी, एजेंडे में होगा IMEC

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में सऊदी अरब की यात्रा कर सकते हैं, जहां वे व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे. यह यात्रा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) पर भी केंद्रित होगी. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं और व्यापार में लगातार वृद्धि देखी गई है. भारतीय निवेश भी सऊदी अरब में बढ़ रहा है. यह यात्रा दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने सऊदी अरब के दौरे पर जा सकते हैं, जहां वे ट्रेड, निवेश, एनर्जी और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत कर सकते हैं. पीएम मोदी का ये दौरान दो दिवसीय हो सकता है. इस संबंध में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों को हवाले से मामले से परिचित लोगों ने ये बात कही है. उनका कहना है कि दोनों पक्षों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य के साथ-साथ प्रस्तावित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) पर भी बातचीत होने की उम्मीद है.

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji