RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:49 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » हनीमून मर्डर केस की परतें खुलने लगीं, पत्नी सोनम ने रची थी साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या

हनीमून मर्डर केस की परतें खुलने लगीं, पत्नी सोनम ने रची थी साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या

हनीमून मर्डर केस की परतें खुलने लगीं, पत्नी सोनम ने रची थी साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: पत्नी सोनम ने रची थी साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या
(हनीमून मर्डर केस की परतें खुलने लगीं)

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। अब इस मामले में मेघालय पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि राजा की हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी। यह हत्या प्रेम, विश्वास और विश्वासघात की ऐसी दास्तान बन गई है जिसने हर किसी को चौंका दिया है।

17 दिन बाद मिली सोनम, गाजीपुर से हुई बरामद

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही लापता चल रही उनकी पत्नी सोनम 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली हैं। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में उन्होंने हत्या से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ दी हैं। बताया जा रहा है कि सोनम मानसिक रूप से थकी और बेहद परेशान स्थिति में थीं, लेकिन शारीरिक रूप से सुरक्षित हैं।

हनीमून मर्डर केस की परतें खुलने लगीं, पत्नी सोनम ने रची थी साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या
हनीमून मर्डर केस की परतें खुलने लगीं, पत्नी सोनम ने रची थी साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या

भाड़े के बदमाशों को दी थी सुपारी

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने मध्य प्रदेश के तीन बदमाशों को राजा की हत्या के लिए सुपारी दी थी। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक और हमलावर की तलाश अब भी जारी है।

मेघालय के डीजीपी एल. नोंगरंग ने बयान जारी करते हुए कहा कि हत्या की पूरी साजिश सोनम ने ही रची थी। फिलहाल पुलिस की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि सोनम ने यह कदम आखिर क्यों उठाया – क्या इसके पीछे पारिवारिक विवाद था, प्रेम प्रसंग या कोई और वजह?

केस से जुड़ी अहम बातें:

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी पत्नी लापता हो गई थीं।

मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया कि यह “हनीमून मर्डर” था।

सोनम ने सुपारी देकर पति की हत्या करवाई।

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार।

सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया।

यह मामला अब देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की अगली रिपोर्ट का सबको इंतजार है, जिससे इस खौफनाक वारदात की असली वजह पूरी तरह सामने आ सके।

 

संबंधित समाचार
Rudra ji