RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 12:46 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » हनुमान जयंती पर 108 फुट संकट मोचन धाम, करोल बाग में होगा भव्य महाआरती कार्यक्रम

हनुमान जयंती पर 108 फुट संकट मोचन धाम, करोल बाग में होगा भव्य महाआरती कार्यक्रम

हनुमान जयंती पर 108 फुट संकट मोचन धाम, करोल बाग में होगा भव्य महाआरती कार्यक्रम

हनुमान जयंती पर 108 फुट संकट मोचन धाम, करोल बाग में होगा भव्य महाआरती कार्यक्रम

करोल बाग स्थित प्रसिद्ध 108 फुट संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर इस वर्ष भी भव्य महाआरती और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

श्री जय प्रकाश जी  (पूर्व महापौर ) ने बताया कि इस विशेष आयोजन में दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण, अधिकारीगण तथा विधायकगण की उपस्थिति प्रस्तावित है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है।

इस निमंत्रण के क्रम में नई दिल्ली के जिलाधिकारी (DM) और डीसीपी (DCP) को भी आमंत्रित किया, जिसमें पूर्व महापौर के साथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गिरी जी, श्री अमन गिरी जी सहित अन्य ट्रस्ट सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji