हरिद्वार: होटल में चल रहा था जुए का अड्डा, गाजियाबाद-बुलंदशहर के 09 जुआरी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर गाजियाबाद और बुलंदशहर के 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां पुलिस को पता चला था कि होटल के अंदर जुए का अवैध धंधा चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा जुआ होटल मैनेजर की मिलीभगत से संचालित हो रहा था। पुलिस ने होटल मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
मौके से की गई बरामदगी:
02 गड्डी ताश के पत्ते
₹2,19,700 नगद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह कार्रवाई जुए के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर दिखाती है कि अवैध गतिविधियों पर अब सख्त नजर रखी जा रही है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;