हिसार को मिला पहला हवाई अड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन – ‘विकसित हरियाणा’ की दिशा में ऐतिहासिक कदम
हिसार, हरियाणा | 14 अप्रैल 2025:
हरियाणा के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के पहले हवाई अड्डे – महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार – से पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। उन्होंने इस उपलब्धि को “विकसित भारत – विकसित हरियाणा” के संकल्प की दिशा में मील का पत्थर करार देते हुए कहा:

हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं। यह हवाई अड्डा न केवल प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति देगा, बल्कि हरियाणा को एक नई उड़ान भी देगा।”
हवाई अड्डे की विशेषताएं:
यह हवाई अड्डा हिसार को देश के अन्य प्रमुख शहरों से सीधे जोड़ेगा।
टर्मिनल भवन का निर्माण आधुनिक सुविधाओं और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
हिसार का यह नया हवाई अड्डा न केवल व्यापार, शिक्षा और पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश को लाभान्वित करेगा, बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की नई पहचान भी बनाएगा।
हरियाणा के लोगों में इस मौके को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यह उपलब्धि आने वाले वर्षों में राज्य की उड़ान और ऊंची करने में सहायक होगी।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/