RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 10:35 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » हिसार में ‘महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट’ का उद्घाटन 14 अप्रैल को

हिसार में ‘महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट’ का उद्घाटन 14 अप्रैल को

'महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट' हिसार में

हिसार में ‘महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट’ का उद्घाटन 14 अप्रैल को

हरियाणा के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हिसार में स्थित ‘महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट’ जल्द ही पूरी तरह से संचालन में आ जाएगा। आगामी 14 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह हरियाणा का पहला वाणिज्यिक एयरपोर्ट होगा, जिससे राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

हिसार एयरपोर्ट
हिसार एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर सफल ट्रायल

हाल ही में एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के एटीआर विमान ने दिल्ली से उड़ान भरकर हिसार एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ़ किया। यह परीक्षण इस बात का प्रमाण है कि एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है और यहां से जल्द ही नियमित उड़ानें शुरू हो सकती हैं।

'महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट' हिसार में
‘महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट’ हिसार में

कौन-कौन से शहरों के लिए होंगी उड़ानें?

उद्घाटन के बाद, इस एयरपोर्ट से अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जम्मू और जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना है। इससे क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

हरियाणा सरकार का योगदान

हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देते हुए एयरपोर्ट के निर्माण और सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इसे राज्य के लिए गौरव की बात बताया है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी

क्षेत्रवासियों में उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी उत्साह है। इस मौके पर विभिन्न गणमान्य लोग, मंत्रीगण और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिसार एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि हरियाणा के आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji