हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत 12.4 किमी लंबी रोपवे परियोजना को PM मोदी ने दी मंजूरी,
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर कुल ₹2,730.13 करोड़ खर्च किए जाएंगे। यह रोपवे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान और सुगम बनाएगा
वर्तमान में हेमकुंड साहिब तक पहुंचने के लिए 21 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसे पैदल, टट्टू या पालकी के माध्यम से तय किया जाता है। रोपवे बनने के बाद यह यात्रा न केवल तेजी से पूरी होगी, बल्कि सुरक्षित और आरामदायक भी होगी।
गोविंदघाट से घांघरिया (10.55 किमी) मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला (MDG) तकनीक से बनाया जाएगा।
घांघरिया से हेमकुंड साहिब (1.85 किमी) ट्राइकेबल डिटैचेबल गोंडोला (3S) तकनीक का उपयोग होगा।
प्रति घंटे प्रति दिशा 1,100 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिससे प्रतिदिन करीब 11,000 लोग लाभान्वित होंगे।
रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस परियोजना के निर्माण से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, यह क्षेत्र में पर्यटन, आतिथ्य (होटल), यात्रा, और खाद्य उद्योग को भी बढ़ावा देगा।
हेमकुंड साहिब सिख धर्म का एक पवित्र स्थल है, जो उत्तराखंड के चमोली जिले में 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह गुरुद्वारा मई से सितंबर तक खुला रहता है और हर साल 1.5 से 2 लाख तीर्थयात्री यहां दर्शन के लिए आते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी मिलने से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। साथ ही, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह यात्रा अधिक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी।