100 दिन बाद फिर एक्टिव हुए केजरीवाल, AAP ने लॉन्च किया नया छात्र संगठन ASAP
दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर हलचल देखने को मिली है। करीब 100 दिन की चुप्पी के बाद अरविंद केजरीवाल सक्रिय नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने चुनावी झटकों से उबरते हुए नए सिरे से संगठनात्मक मजबूती की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसी क्रम में पार्टी ने अपने छात्र संगठन को एक नए रूप में फिर से लॉन्च किया है।
इस संगठन का नया नाम ASAP – Association of Students for Alternative Politics रखा गया है। पार्टी ने इसे लॉन्च कर यह स्पष्ट संकेत दिया है कि अब उनका फोकस युवाओं पर है। हाल के चुनाव परिणामों ने यह दर्शाया कि पार्टी का युवा और शहरी तबके से जुड़ाव कमजोर हुआ है, जिसे अब ASAP के ज़रिए दोबारा मज़बूत करने की कोशिश की जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केजरीवाल की यह नई रणनीति उन्हें भविष्य की राजनीति में फिर से प्रासंगिक बनाने की एक कोशिश है, जहां छात्र राजनीति के जरिए जमीनी पकड़ बनाना मुख्य लक्ष्य है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;