गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 दिन में बना बेली ब्रिज, सोनगाड़ तक यातायात बहाल
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन दिन में बना बेली ब्रिज, सोनगाड़ तक यातायात बहाल उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लिमचागाड़ में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल की जगह महज तीन दिनों में बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया गया है। युद्धस्तर पर किए गए इस कार्य से अब सोनगाड़ तक सड़क संपर्क बहाल हो गया…