RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Thursday, 14 Aug 2025 , 4:30 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » यूपी विधानसभा में 24 घंटे की मैराथन चर्चा – योगी सरकार का नया रिकॉर्ड

यूपी विधानसभा में 24 घंटे की मैराथन चर्चा – योगी सरकार का नया रिकॉर्ड

यूपी विधानसभा में 24 घंटे की मैराथन चर्चा – योगी सरकार का नया रिकॉर्ड

यूपी विधानसभा में 24 घंटे की मैराथन चर्चा – योगी सरकार का नया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश  की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो अब तक यूपी विधानसभा के इतिहास में नहीं देखा गया। 13 अगस्त सुबह 11 बजे से शुरू होकर 14 अगस्त सुबह 11 बजे तक लगातार 24 घंटे तक बिना रुके चर्चा चलेगी।

इस मैराथन सत्र का मुख्य उद्देश्य है— राज्य के विकास, योजनाओं, जनकल्याण और जनता से जुड़े मुद्दों पर गहराई से विचार-विमर्श करना। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने विशेष ड्यूटी चार्ट तैयार किया है, ताकि दिन-रात मंत्रियों की मौजूदगी बनी रहे।

सबसे रोचक पहलू यह है कि रात 3 बजे से 6 बजे के बीच भी बहस जारी रहेगी, जिसमें कुल 8 मंत्री ड्यूटी पर रहेंगे और विभागीय मुद्दों पर जवाब देंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के सत्र न केवल पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देते हैं, बल्कि जनता को यह संदेश भी देते हैं कि उनके मुद्दों पर सरकार दिन-रात काम कर रही है।

इस कदम के साथ योगी सरकार ने न सिर्फ नया रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि यूपी विधानसभा के इतिहास में एक अनूठा अध्याय जोड़ दिया है। अब सबकी नजरें इस 24 घंटे की चर्चा के दौरान आने वाले बड़े फैसलों और तीखी बहसों पर टिकी हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji