RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 30 Jul 2025 , 12:55 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » जम्मू / कश्मीर = JK » ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 पाक आतंकवादी ढेर

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 पाक आतंकवादी ढेर

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 पाक आतंकवादी ढेर

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 पाक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: भारतीय सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान के पास लिडवास के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता ‘सुलेमानी’ भी शामिल है। इस सटीक और रणनीतिक कार्रवाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया गया।

खुफिया एजेंसियों की तकनीकी निगरानी और इंटरसेप्टेड कम्युनिकेशन के आधार पर यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। 18 जुलाई को एजेंसियों ने दाचीगाम नेशनल पार्क के पास संदिग्ध संचार गतिविधि को इंटरसेप्ट किया, जिसके तुरंत बाद ऑपरेशन की रूपरेखा तय की गई।

सूत्रों के अनुसार, इस संदिग्ध संदेश का संबंध 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा पाया गया। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे T82 अल्ट्रासेट नामक दुर्लभ और एन्क्रिप्टेड संचार उपकरण सक्रिय हो गया।

यही T82 डिवाइस सुरक्षाबलों के लिए गेमचेंजर साबित हुई। इससे निकले सिग्नल्स ने आतंकियों के सटीक स्थान का पता दे दिया। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में आतंकियों को घेरकर मार गिराया गया। मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी को नुकसान नहीं पहुंचा।

सुलेमानी, जो कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन से जुड़ा था, लंबे समय से घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था और पहलगाम हमले की योजना का प्रमुख गुनहगार था।

संबंधित समाचार
Rudra ji