RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 29 Aug 2025 , 4:22 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी

बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी

बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी

बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी

पटना, 28 अगस्त 2025।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बड़ा अलर्ट जारी किया है। खुफिया इनपुट के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों की पहचान इस प्रकार हुई है—

हसनैन अली (रावलपिंडी)

आदिल हुसैन (उमरकोट)

मो. उस्मान (बहावलपुर)

ये तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। इनपुट मिलते ही राज्य पुलिस ने सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी है। बॉर्डर इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

नेपाल से लगी बिहार की खुली सीमा पहले भी आतंकी घुसपैठ के लिए संवेदनशील रही है। यही कारण है कि सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल और चंपारण में सुरक्षा और तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं।

बिहार पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकियों की तलाश में जुटी है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

बिहार फिलहाल हाई अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा एजेंसियां संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji