मोबाइल कॉल की शुरुआत के 30 साल पूरे: नई दिल्ली में ‘Mobile Conclave 2025’ का भव्य आयोजन
नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025
भारत में मोबाइल कॉल की शुरुआत को 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल राजधानी दिल्ली में “Mobile Conclave 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स), ORA (Optical Retailers Association) और AIMRA (All India Mobile Retailers Association) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण खंडेलवाल ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया जी ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
यह कॉन्क्लेव भारत की तीन दशक लंबी डिजिटल यात्रा और तकनीकी आत्मनिर्भरता की प्रेरणादायक कहानी को समर्पित रहा।
प्रवीण खंडेलवाल ने इस अवसर पर कहा:
“जब हम पिछले 30 वर्षों की यात्रा पर नज़र डालते हैं, तो यह किसी सपने जैसा लगता है। 30 साल पहले किसने सोचा था कि एक हैंडसेट से न केवल बात की जा सकेगी, बल्कि सामने वाले की तस्वीर भी देख सकेंगे?”
उन्होंने याद दिलाया कि 31 जुलाई 1995 को भारत में पहली मोबाइल कॉल की गई थी, और आज 2025 में देश का टेलीकॉम सेक्टर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है।
प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष रूप से आभार प्रकट किया, जिनकी “डिजिटल इंडिया” पहल ने देश में तकनीक और कनेक्टिविटी को अभूतपूर्व गति दी। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी स्मरण किया, जिन्होंने 1999 के बाद टेलीकॉम नीति को उदार बनाकर इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की नींव रखी थी।
कार्यक्रम में देशभर से टेलीकॉम उद्योग से जुड़े कई दिग्गज, मोबाइल रिटेलर्स, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स और नीति निर्माताओं ने भाग लिया और भारत के डिजिटल भविष्य को लेकर विचार साझा किए।