डाक कांवड़ यात्रा 2025: श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी, नीलकंठ महादेव में अब तक 48.5 लाख भक्तों ने किए दर्शन
हरिद्वार-ऋषिकेश: श्रावण मास की पावन बेला में डाक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। शिवभक्ति में डूबे कांवड़िए उत्तराखंड की धरती पर उत्साह, आस्था और ऊर्जा के साथ पहुंच रहे हैं। श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में अब तक 48.5 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं, जो अपने आप में एक अभूतपूर्व संख्या है।
आज 21 जुलाई 2025, सोमवार को ही 5.4 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और जल चढ़ाने पहुंचे। सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे मार्ग पर श्रद्धा का सागर लहराता नजर आया।
सेवा में जुटा प्रशासन
भारी भीड़ के बावजूद सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। UttarakhandPolice की टीमें लगातार दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं। चाहे बारिश हो या तेज धूप, पुलिस कर्मी कांवड़ यात्रियों की सेवा में लगे हुए हैं।
नीलकंठ महादेव मंदिर: आस्था का केंद्र
नीलकंठ महादेव मंदिर शिवभक्तों का प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां शिव ने समुद्र मंथन के विष को ग्रहण कर नीलकंठ रूप धारण किया था। ऐसी मान्यता है कि यहां जल चढ़ाने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।