RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 01 Jul 2025 , 8:04 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » उत्तर प्रदेश » सांसद चंद्रशेखर को इसौटा गांव जाने से रोकने पर उत्पात मचाने वाले 50 लोग गिरफ्तार

सांसद चंद्रशेखर को इसौटा गांव जाने से रोकने पर उत्पात मचाने वाले 50 लोग गिरफ्तार

प्रयागराज: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. आजाद को करछना तहसील के एक गांव में जाने से रोकने के विरोध में उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि इसौटा गांव के पास पथराव और तोड़फोड़ के मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. इन लोगों के खिलाफ कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुक) भी लागू किया जाएगा और हुई क्षति की वसूली की जाएगी। यादव ने कहा कि रविवार को करछना तहसील के इसौटा गांव में सांसद चंद्रशेखर के आगमन की जानकारी थी, जिस पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जुटे थे। नेता के आने की सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया, उन्होंने बताया कि भीड़ ने एक पुलिस की गाड़ी और एक अन्य वाहन को नुकसान पहुंचाया.

उल्लेखनीय है कि इसौटा गांव के देवीशंकर नाम के एक व्यक्ति की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि देवीशंकर को जलाकर मारा गया है. नगीना से सांसद चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे और वह सर्किट हाउस पहुंचे थे. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें इसौटा गांव जाने से रोक दिया.

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji