RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 30 Jul 2025 , 1:02 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्दनाक हादसा: भगदड़ में 6 की मौत, दर्जनों घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्दनाक हादसा: भगदड़ में 6 की मौत, दर्जनों घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्दनाक हादसा: भगदड़ में 6 की मौत, दर्जनों घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्दनाक हादसा: भगदड़ में 6 की मौत, दर्जनों घायल

हरिद्वार, 27 जुलाई 2025 — उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में आज सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। मंदिर की सीढ़ियों पर मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि करीब 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सावन के पवित्र माह में भारी संख्या में श्रद्धालु मां मनसा देवी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। मंदिर के मुख्य मार्ग की सीढ़ियों पर अचानक भीड़ का अत्यधिक दबाव बढ़ गया और इसी बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इससे कई लोग गिर गए और अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

प्रशासन की स्थिति:

फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बताया जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे और सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।

सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़:

सावन के महीने में मनसा देवी मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। आज रविवार होने के कारण भी भीड़ अपेक्षाकृत ज्यादा थी। कई लोग परिवार समेत दर्शन के लिए पहुंचे थे, जिससे मंदिर परिसर और सीढ़ियों पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

चश्मदीदों की जुबानी:

एक स्थानीय दुकानदार के मुताबिक,

“भीड़ सुबह से ही बढ़ रही थी, लेकिन किसी ने इसे नियंत्रित नहीं किया। अचानक सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई। कुछ लोग नीचे गिर गए, और ऊपर से लोग चढ़ते गए। ये बहुत दर्दनाक दृश्य था।”

आगे की कार्रवाई:

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है। यह घटना मंदिर की व्यवस्थाओं और सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है।

संबंधित समाचार
Rudra ji