RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:44 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » 60 साल की उम्र में दिलीप घोष कर रहे शादी, जानें बीजेपी की कौन महिला नेता बन रही दुल्हन

60 साल की उम्र में दिलीप घोष कर रहे शादी, जानें बीजेपी की कौन महिला नेता बन रही दुल्हन

60 साल की उम्र में दिलीप घोष कर रहे शादी, जानें बीजेपी की कौन महिला नेता बन रही दुल्हन

60 साल की उम्र में दिलीप घोष कर रहे शादी, जानें बीजेपी की कौन महिला नेता बन रही दुल्हन

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दिलीप घोष 60 साल की उम्र में रिंकी मजूमदार से विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में एक निजी समारोह में होगी. घोष ने 41 साल तक संघ के साथ काम करने के बाद अपनी मां के कहने पर शादी करने का फैसला किया है.

इस शादी को लेकर राजनीतिक हलचल भी देखी जा रही है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो शुक्रवार को अपने कोलकाता स्थित आवास पर रिंकी मजूमदार से शादी करेंगे. दिलीप घोष 60 साल की उम्र में पहली शादी कर रहे हैं. घोष 19 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े गए थे और अब 41 साल के बाद अपनी मां के कहने पर शादी करने का फैसला किया है.

दिलीप घोष की मां अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कल ही कोलकाता पहुंच गई है. दिलीप घोष और रिंकी मजूमदार शुक्रवार को एक बहुत ही निजी समारोह में विवाह बंधन में बंध जाएंगे. दिलीप और रिंकू के करीबी रिश्तेदार ही शादी में शामिल होंगे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि दिलीप घोष की दुल्हन बनने जा रही रिंकी मजूमदार कौन है और कैसे उनकी दोस्ती अब शादी में बदलने जा रही है?

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji