RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 11:25 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » Noida: 87 गांव के किसानों की बल्ले-बल्ले, मुआवजे के साथ मिलेगा ये बड़ा लाभ; ऐसे विकसित होगा ‘नया नोएडा’

Noida: 87 गांव के किसानों की बल्ले-बल्ले, मुआवजे के साथ मिलेगा ये बड़ा लाभ; ऐसे विकसित होगा ‘नया नोएडा’

Noida: 87 गांव के किसानों की बल्ले-बल्ले, मुआवजे के साथ मिलेगा ये बड़ा लाभ; ऐसे विकसित होगा ‘नया नोएडा’
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आसपास के क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण के मामलों को लेकर हमेशा चर्चा होती रही है, लेकिन अब खबर आ रही है कि 87 गांवों के किसानों को मुआवजे के साथ-साथ कई अन्य लाभ मिलने वाले हैं। इस योजना के तहत, किसानों को उनकी भूमि के बदले बेहतर मुआवजा देने की योजना बनाई गई है, साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं और लाभ भी मिलेंगे।

संबंधित समाचार
Rudra ji