नोएडा में 11 बांगलादेशी गिरफ्तारः तीन कश्मीर गए थे, फर्जी आधार कार्ड बरामद, पुलिस और एजेंसियां जांच में जुटी
नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस ने 11 बांगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके नोएडा में रह रहे थे। ये लोग पश्चिम बंगाल के किशनगंज और बिहार के रास्ते नोएडा पहुंचे थे। पुलिस ने बुधवार को इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी आठ आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
