तेलंगाना सुरंग हादसाः मलबे और पानी के बीच, 8 मजदूरों की तलाश जारी
तेलंगाना के नागार्कुर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में हुए हादसे में 8 मजदूर फंसे हुए हैं। सुरंग के निर्माण कार्य के दौरान छत का एक हिस्सा गिर गया, जिसके बाद ये मजदूर मलबे के नीचे दब गए। फिलहाल, इन मजदूरों की सही स्थिति का पता नहीं चल सका है और उनका स्थान अभी भी खोजा जा रहा है।