बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अमीर सुब्हानी ने की दूसरी शादी, पटना में आयोजित किया विवाह भोज
बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अमीर सुव्हानी ने 61 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। यह खबर तब सामने आई जब अमीर सुब्हानी ने पटना के एक होटल में अपने विवाह के बाद एक भव्य पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों और शुभचिंतकों ने शिरकत की।