RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:40 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » महाकुंभ समाप्त हुआ, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान -“वास्तविक कुभ माघ पूर्णिमा को समाप्त हो गया था”

महाकुंभ समाप्त हुआ, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान -“वास्तविक कुभ माघ पूर्णिमा को समाप्त हो गया था”

महाकुंभ समाप्त हुआ, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान -“वास्तविक कुभ माघ पूर्णिमा को समाप्त हो गया था”

13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू हुआ महाकुंभ अब समाप्त हो गया है। यह धार्मिक आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ अपने समापन की ओर बढ़ा। इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस संदर्भ में जानकारी दी कि कुंभ का समापन हो चुका है।

संबंधित समाचार
Rudra ji