जेपी नड्डा और संदीप पात्रा ने श्री जगन्नाथ मंदिर में किए दर्शन, देशवासियों के कल्याण के लिए की प्रार्थना
पुरी, ओडिशा – भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे. पी. नड्डा ने आज श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा के दर्शन किए। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप पात्रा भी मौजूद रहे।
दर्शन-पूजन के दौरान दोनों नेताओं ने देशवासियों के सुख-समृद्धि और मंगल जीवन के लिए प्रार्थना की। इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय भक्तों में भारी उत्साह देखा गया।
महाप्रभु जगन्नाथ जी से मांगी देश की खुशहाली की प्रार्थना
पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करना हर भक्त के लिए एक पवित्र अवसर होता है। मंदिर में प्रवेश के बाद जे.पी. नड्डा और संदीप पात्रा ने महाप्रभु की आराधना की और देश में शांति, समृद्धि और विकास की कामना की।
जेपी नड्डा ने कहा,
“श्री जगन्नाथ जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु से देशवासियों की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना की। यह स्थान हमें आध्यात्मिक शक्ति और शांति प्रदान करता है।”