आजमगढ़: 219 फर्जी मदरसों का खुलासा, संचालकों पर FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 219 फर्जी मदरसों का खुलासा हुआ है, जो सिर्फ कागजों पर चल रहे थे। इन मदरसों के नाम पर सरकारी फंड का गबन किया गया। जांच में पता चला कि ये मदरसे अस्तित्व में ही नहीं थे, लेकिन अनुदान लिया जा रहा था। प्रशासन ने मदरसा संचालकों पर FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है। सरकार ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।