जिलों से कांग्रेस चलाएं, दिल्ली से नहीं… राहुल गांधी का पार्टी को बदलने का मंत्र
कांग्रेस महासचिवों और राज्यों के प्रभारी नेताओं की मंगलवार को मैराथन बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि अब कांग्रेस दिल्ली केंद्रित नहीं बल्कि जिला केंद्रित होगी। राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि हम जिला अध्यक्षों को पूरी ताकत देंगे, लेकिन उनकी पूर्ण निष्ठा भी सुनिश्चित करेंगे।