राजस्थान को बड़ी सौगात: नागौर-नेत्रा हाईवे 4-लेन में बदलेगा, नितिन गडकरी ने दी 787 करोड़ की स्वीकृति
नागौर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर-नेत्रा खंड (87.63 किमी) को 4-लेन में अपग्रेड करने की स्वीकृति दी है। इस परियोजना पर 787.33 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सुरक्षित और सुगम होगी यात्रा
नागौर-खिमसर-सोयला-नेत्रा मार्ग अभी 2-लेन का है, जबकि नेत्रा से जोधपुर (मंडोर) तक का हिस्सा पहले से ही 4-लेन में परिवर्तित हो चुका है। इस सड़क पर 16,000 से अधिक औसत दैनिक यातायात को ध्यान में रखते हुए चौड़ीकरण किया जा रहा है। इससे यातायात प्रवाह बेहतर होगा और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।
बायपास से ट्रैफिक होगा कम
परियोजना के तहत 6.55 किमी का नया बाईपास भी बनाया जाएगा, जिससे बावड़ी शहर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
इस सड़क के अपग्रेड होने से खिमसर के चूना खनन क्षेत्रों और नागौर जिले के सीमेंट उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही, पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
प्रमुख लाभ:
87.63 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण
यात्रा होगी सुरक्षित और सुगम
ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं में कमी
औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्रों को फायदा
इस परियोजना से राजस्थान के इस क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और सड़क ढांचे को मजबूती मिलेगी।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/