प्रदूषण-यातायात जाम पर सख्ती! मंत्री सिरसा ने गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का दौरा किया, ठेकेदारों को दी चेतावनी
दिल्ली की राजधानी को ‘विकसित और स्वच्छ दिल्ली’ बनाने के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने शनिवार को गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने धौला कुआं से शिव मूर्ति इंटरचेंज तक चल रहे निर्माण कार्य, यातायात जाम और ग्रीन बेल्ट की स्थिति का जायजा लिया।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/