अमित शाह की बड़ी भविष्यवाणी: 25 साल तक नहीं बदलेगा सपा अध्यक्ष, अखिलेश ही बने रहेंगे बॉस?
नई दिल्ली। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। शाह ने कहा कि सपा का अध्यक्ष अगले 25 वर्षों तक नहीं बदलेगा और अखिलेश यादव ही पार्टी के मुखिया बने रहेंगे। उनके इस बयान के बाद सदन में हलचल मच गई, और अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
वंशवादी राजनीति पर अमित शाह का प्रहार
लोकसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो गया है और एक ही परिवार का वर्चस्व बना रहता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में भी यही स्थिति बनी हुई है और अगले 25 वर्षों तक इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
शाह ने कहा, “मैं भविष्यवाणी करता हूं कि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व 25 साल तक नहीं बदलेगा और अखिलेश यादव ही इसके अध्यक्ष रहेंगे।” उनके इस बयान के बाद सदन में ठहाके लगने लगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए।
बीजेपी का ‘वंशवाद’ के खिलाफ अभियान
अमित शाह का यह बयान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसमें वह लगातार ‘वंशवादी राजनीति’ का मुद्दा उठाती रही है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कई अन्य क्षेत्रीय दल परिवारवाद से प्रभावित हैं और पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती।
अखिलेश यादव का जवाब
इस बयान पर अखिलेश यादव ने कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनका सदन में हाथ जोड़ना और मुस्कराना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, सपा के कुछ नेताओं ने शाह के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर काम करती है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सपा में इस समय कोई और बड़ा चेहरा नहीं है जो अखिलेश यादव की जगह ले सके। हालांकि, भविष्य में पार्टी की रणनीति और राजनीतिक हालात के अनुसार कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/