RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 21 Oct 2025 , 5:20 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लिया
बैंकॉक, थाईलैंड – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में आयोजित BIMSTEC (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में BIMSTEC सदस्य देशों के साथ बहुआयामी सहयोग को गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “हमारी साझा प्रतिबद्धता और सहयोग से क्षेत्र की समृद्धि और विकास को नया आयाम मिलेगा। हमारे प्रयास लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।”
भारत-म्यांमार संबंधों पर चर्चा प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलाइंग से मुलाकात की और हाल ही में म्यांमार में आए भूकंप के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी जताई।
भारत-थाईलैंड द्विपक्षीय वार्ता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनवात्रा से भी मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमति बनी। व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा हुई।
अन्य प्रमुख घटनाक्रम इस शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस सहित अन्य BIMSTEC सदस्य देशों के नेता भी शामिल हुए। सम्मेलन की शुरुआत में नेताओं ने म्यांमार और थाईलैंड में हाल ही में आए भूकंप के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा।
BIMSTEC सदस्य देश बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में आर्थिक सहयोग और सुरक्षा के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इस सम्मेलन में आपसी व्यापार, डिजिटल कनेक्टिविटी, जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji