RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 5:54 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली को मिलेगा जाम से निजात, साहिबी नदी के दोनों किनारों पर बनेगी नई सड़कें – 4 अहम सड़कों का जिम्मा अब NHAI के पास

दिल्ली को मिलेगा जाम से निजात, साहिबी नदी के दोनों किनारों पर बनेगी नई सड़कें – 4 अहम सड़कों का जिम्मा अब NHAI के पास

दिल्ली को मिलेगा जाम से निजात, साहिबी नदी के दोनों किनारों पर बनेगी नई सड़कें

दिल्ली को मिलेगा जाम से निजात, साहिबी नदी के दोनों किनारों पर बनेगी नई सड़कें – 4 अहम सड़कों का जिम्मा अब NHAI के पास

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने राजधानी के यातायात और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में जाम की पुरानी समस्या को हल करने और सड़कों के नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए साहिबी नदी के दोनों किनारों पर नई सड़कों के निर्माण की योजना तैयार की गई है।

इस फैसले से जहां शहर के ट्रैफिक का दबाव कम होगा, वहीं लोगों को रोज़ाना के जाम से राहत मिलेगी। साथ ही, दिल्ली की चार प्रमुख पीडब्ल्यूडी सड़कों को अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को सौंप दिया गया है। इससे इन सड़कों के विकास और मेंटेनेंस का कार्य और तेज़ी से और उच्च स्तर पर हो सकेगा।

यह कदम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें दिल्ली को एक आधुनिक और विश्वस्तरीय सड़क नेटवर्क से जोड़ने की बात कही गई है। इसी दिशा में हाल ही में एक उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें NHAI, PWD, दिल्ली पुलिस, MCD, डीडीए, दिल्ली जल बोर्ड, पर्यावरण एवं वन विभाग समेत तमाम प्रमुख एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।

अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में दिल्ली की सड़कें न सिर्फ़ चौड़ी और बेहतर होंगी, बल्कि यात्रियों को भी एक सुरक्षित और सुविधाजनक सफर मिलेगा।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji