मुस्लिम भी हो सकते हैं RSS की शाखा में शामिल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रखी ये शर्त
आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने बनारस में दिए एक बयान में कहा कि मुसलमान RSS में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते वे भारत माता की जय बोलें और भगवा ध्वज का सम्मान करें. उन्होंने कहा कि संघ में सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के लोग स्वागत हैं, सिवाय उन लोगों के जो खुद को औरंगजेब का वंशज मानते हैं.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत 4 दिनों के बनारसदौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया . बीते दिन वे लाजपत नगर पहुंचे. जहां उनकी तरफ से दिया गया एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. यहां संघ प्रमुख ने कहा कि मुसलमान RSS तभी ज्वाइन कर सकते हैं जब वे भारत माता की जय के नारे और भगवा झंडा की इज्जत करें. बनारस में आरएसएस प्रमुख ने कहा कि संघ की विचारधारा में पूजा पद्धति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/