RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:02 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » धोनी के साथ नाइंसाफी? चेन्नई की हार के बाद मचा बवाल

धोनी के साथ नाइंसाफी? चेन्नई की हार के बाद मचा बवाल

धोनी के साथ नाइंसाफी? चेन्नई की हार के बाद मचा बवाल

पंजाब किंग्स से चेन्नई को मिली हार के बाद बवाल मचा है. इस पूरे बवाल के केंद्र में वो नो बॉल है, जो महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी है. मैच के दौरान ये घटना CSK की इनिंग के 18वें ओवर में घटी.

पंजाब किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर 8 अप्रैल को खेले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया. चेन्नई की हार के बाद अब बवाल मचा है. बवाल उस नो बॉल से जुड़े विवाद को लेकर है, जिसके केंद्र में महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने मैच में 225 की स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों पर 27 रन बनाए. 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे धोनी इस मैच में CSK की ओर से सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन, उनकी इस विस्फोटक इनिंग के दौरान जो हुआ, उसने IPL के आयोजकों को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है. CSK के फैंस को गुस्से से भर दिया है.

अब सवाल है कि नो बॉल का माजरा आखिर है क्या? मैच के दौरान ये घटना CSK की इनिंग के 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर घटी.

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji