तहव्वुर राणा की सेहत का रखा जाएगा ख्याल…कोर्ट ने NIA को क्या दिया आदेश?
तहव्वुर राणा का अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण हो गया है. अब एनआईए 18 दिनों तक उससे पूछताछ करेगी कि आखिर मुंबई हमले में तहव्वुर राणा की क्या भूमिका रही थी. साथ भारत की अदालत ने एनआईए को तहव्वुर की सेहत और मेडिकल चेक-अप को लेकर कई स्पेशल निर्देश दिए हैं. मुंबई हमले के आरोपी तहव्वपुर राणा को राणा को 18 दिनों के लिए एनआईए हिरासत में भेज दिया गया.
तहव्वुर राणा के वकील ने कहा कि अदालत ने एनआईए को विशेष निर्देश दिए हैं कि जब राणा को हिरासत में लिया जाए और वापस अदालत में लाया जाए तो उसका पूरी तरह से मेडिकल टेस्ट हो. तहव्वुर राणा के वकील ने कहा कि NIA ने 20 दिनों की हिरासत मांगी थी. कोर्ट ने इस मामले में काफी समय तक सोच-विचार के बाद उसे 18 दिनों की हिरासत दी है.
आरोपी के वकील ने कहा कि अगर NIA को और समय चाहिए तो वे एक आवेदन कोर्ट में पेश करेंगे. कोर्ट ने कहा कि तहव्वुर की सभी मेडिकल जरूरतों का भी ध्यान रखा जाए. वकील ने बताया कि तहव्वुर राणा ने अनुरोध किया है कि अदालत में उसका प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी व्यक्ति, खासकर उसके वकील या फिर जो डीएलएसए से हैं वो सभी अपना-अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ऐसे में वकीलों के खिलाफ किसी भी तरह का सार्वजनिक गुस्सा जाहिर नहीं किया जाना चाहिए.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/