कौन हैं रुतुजा पाटिल, जो बनने वाली हैं अजित पवार की बहू
अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई रुतुजा पाटिल से हुई. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सगाई की तस्वीरें बुआ सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे जय पवार की सगाई 10 अप्रैल को हुई. परिवार के इस खास कार्यक्रम में प्रतिभा पवार, प्रतापराव पवार, सुप्रिया सुले और शरद पवार सहित कई लोग मौजूद रहे. रुतुजा पाटिल अब पवार खानदान की बहु बनने वाली हैं. सगाई की तस्वीरें बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें जय पवार, रुतुजा का हाथ थामे हुए रोमांटिक अंदाज में नजर आए. जानते हैं मंगेतर रुतुजा पाटिल कौन हैं?
रुतुजा पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन की रहने वाली हैं. रुतुजा, उद्योगपति प्रवीण पाटिल की बेटी हैं. प्रवीण पाटिल व्यापार जगत में एक जाना-माना नाम हैं. रुतुजा काफी पढ़ी लिखी हैं.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/