RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 21 Oct 2025 , 2:25 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान से मुलाकात, भारत-यूएई संबंधों को बताया ‘विशेष और मजबूत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान से मुलाकात, भारत-यूएई संबंधों को बताया ‘विशेष और मजबूत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान से मुलाकात, भारत-यूएई संबंधों को बताया 'विशेष और मजबूत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान से मुलाकात, भारत-यूएई संबंधों को बताया ‘विशेष और मजबूत’

दुबई, अप्रैल 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (जिन्हें आमतौर पर ‘Fazza’ के नाम से जाना जाता है) से विशेष भेंट की। इस मुलाकात को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान से मुलाकात, भारत-यूएई संबंधों को बताया 'विशेष और मजबूत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान से मुलाकात, भारत-यूएई संबंधों को बताया ‘विशेष और मजबूत’

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, “शेख हमदान से मिलकर बेहद खुशी हुई। दुबई ने भारत-यूएई के व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। यह विशेष भेंट हमारे गहरे दोस्ताना रिश्तों की पुष्टि करती है और भविष्य में और मजबूत सहयोग का रास्ता खोलती है।”

यूएई भारत का एक अहम व्यापारिक और रणनीतिक साझेदार है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार, निवेश, ऊर्जा, और डिजिटल क्षेत्रों में सहयोग तेजी से बढ़ा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात केवल शिष्टाचार नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच बढ़ती रणनीतिक निकटता का संकेत है, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक भू-राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।

इस उच्चस्तरीय भेंट के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत-यूएई के बीच आने वाले समय में व्यापार, निवेश और डिजिटल सहयोग के नए समझौते सामने आ सकते हैं।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji