RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:55 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » 14 अप्रैल को अखिलेश ने लिया ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प, बाबासाहेब के विचारों को लागू करने का आह्वान

14 अप्रैल को अखिलेश ने लिया ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प, बाबासाहेब के विचारों को लागू करने का आह्वान

14 अप्रैल को अखिलेश ने लिया ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प, बाबासाहेब के विचारों को लागू करने का आह्वान

14 अप्रैल को अखिलेश ने लिया ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प, बाबासाहेब के विचारों को लागू करने का आह्वान

नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2025:
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय के पैरोकारों ने ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प लिया। इस अवसर पर अखिलेश ने एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश जारी करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हमें ‘न्याय के राज’ से आगे बढ़कर ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना करनी होगी।

उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने संविधान रचकर देश के शोषित, वंचित और दलित समाज को अधिकारों की नई दिशा दी, लेकिन आज भी सामाजिक असमानता और अन्याय की जड़ें गहरी हैं। ऐसे में अब ज़रूरी है कि संविधान की मूल भावना—बराबरी, समता और न्याय—को सही मायनों में लागू किया जाए।

14 अप्रैल को अखिलेश ने लिया ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प, बाबासाहेब के विचारों को लागू करने का आह्वान
14 अप्रैल को अखिलेश ने लिया ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प, बाबासाहेब के विचारों को लागू करने का आह्वान

अखिलेश ने अपने संदेश में ज़ोर दिया कि ‘सामाजिक न्याय के राज’ के बिना नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा अधूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार की असीमित शक्तियों को सीमित नहीं किया जाएगा और संविधान को सर्वोपरि नहीं माना जाएगा, तब तक देश में सच्चा लोकतंत्र स्थापित नहीं हो सकता।

उन्होंने ‘पीडीए’ समाज को संगठित होने और शिक्षा व आर्थिक सुधार के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण ही सामाजिक न्याय की असली नींव है और इसके लिए ‘पीडीए’ समाज को एकजुट होकर हर स्तर पर काम करना होगा चाहे वह कानूनी मदद हो, शिक्षा का प्रचार हो या आंतरिक जागरूकता का अभियान।

14 अप्रैल को अखिलेश ने लिया ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प, बाबासाहेब के विचारों को लागू करने का आह्वान
14 अप्रैल को अखिलेश ने लिया ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का संकल्प, बाबासाहेब के विचारों को लागू करने का आह्वान

अखिलेश ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि अत्याचारियों को यह संदेश दिया जाए कि ‘पीडीए’ समाज एकजुट है और अन्याय के खिलाफ खड़ा है। उन्होंने कहा, “हमें अपना भविष्य खुद बनाना होगा, और ‘सामाजिक न्याय का राज’ ही हमारे स्वाभिमान और सम्मान की गारंटी है।”

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji